Home Odisha Bhubaneswar विजय माल्या को भारत लाना आसान नहीं : वी.के. सिंह

विजय माल्या को भारत लाना आसान नहीं : वी.के. सिंह

0
विजय माल्या को भारत लाना आसान नहीं : वी.के. सिंह
Bringing Tycoon Vijay Mallya Back To India Not Easy : Union Minister VK singh
Bringing Tycoon Vijay Mallya Back To India Not Easy : Union Minister VK singh
Bringing Tycoon Vijay Mallya Back To India Not Easy : Union Minister VK singh

भुवनेश्वर। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि विजय माल्या का भारत लाना आसान मुद्दा नहीं है, फिर भी उन्होंने आश्वासन दिया कि भगोड़े शराब व्यवसायी को भारत लाया जाएगा।

उन्होंने हालांकि, किंगफिसर के पूर्व मालिक को इंग्लैंड से भारत लाने की समय सीमा बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ब्रिटेन में माल्या की प्रत्यर्पण प्रक्रिया की सुनवाई शुरू होगी।

प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार कर रही है। प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

सिंह ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच एक संधि है। ब्रिटेन हमारे द्वारा प्रत्यर्पण संधि के तहत जमा किए गए दस्तावेजों की जांच कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि माल्या को भारत लाने के लिए समय सीमा तय नहीं की जा सकती, क्योंकि विदेशी सरजमीं से किसी व्यक्ति की प्रत्यर्पण प्रक्रिया कहीं अधिक जटिल है।

माल्या पर भारतीय बैंको का 9,000 करोड़ रुपए ऋण है। पिछले साल मार्च में वह भारत से फरार हो गया था, तब से ब्रिटेन में ही रह रहा है।