Home World Europe/America चार शहरों ग्रीन तकनीक अपने के लिए मिलेगा ‘फंडिंग जैकपॉट’

चार शहरों ग्रीन तकनीक अपने के लिए मिलेगा ‘फंडिंग जैकपॉट’

0
चार शहरों ग्रीन तकनीक अपने के लिए मिलेगा ‘फंडिंग जैकपॉट’
Britain's Four cities to promote green vehicle technology
Britain's Four cities to promote green vehicle technology
Britain’s Four cities to promote green vehicle technology

लंदन। लंदन सहित चार शहरों को इंग्लैंड सरकार गो अल्ट्रा लो सिटी योजना के तहत ग्रीन तकनीकों के विकास के लिये फंडिंग करेगी।

एक अभियान के तहत सरकार ने शहरों से पर्यावरण के अनुकुल विकास से जुड़े सुझाव मांगे थे। जिसमें ब्रिस्टल, मिल्टन कीन्स, नॉटिंघम और लंदन की ओर से आए सुझाव सबसे बेहतर माने गए।

इंग्लैंड की सरकार के परिवहन सचिव पैट्रिक मैकलॉघलिन ने सोमवार को वर्ष 2025 तक लंदन की सड़कों पर कम उत्सर्जन वाले 2,50,000 वाहन उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मैकलॉघलिन ने लंदन के साथ ही नॉटिंघम, ब्रिस्टल और मिल्टन कीन्स शहर को ‘फंडिंग जैकपॉट’ की राष्ट्रीय दौड़ का विजेता बताया।

सरकारी पुरस्कार राशि का इस्तेमाल इन चारों शहरों में हरित वाहन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए होगा।

उन्होंने उपरोक्त चार प्रमुख शहरों में ड्राइवरों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने को प्रेरित करने के लिए 5.7 करोड़ डॉलर के एक फंड में भागीदारी निभाई है।

लंदन ने राजधानी के कई नगरों में अल्ट्रा-लॉ उत्सर्जन वाले वाहनों (यूएलईवी) को प्राथमिकता देने के लिए 1.85 करोड़ अमरीकी डॉलर दिए हैं।