Home Headlines सिंक्रनाइज स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग स्पर्धा में ब्रिटेन ने जीता स्वर्ण

सिंक्रनाइज स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग स्पर्धा में ब्रिटेन ने जीता स्वर्ण

0
सिंक्रनाइज स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग स्पर्धा में ब्रिटेन ने जीता स्वर्ण
britain's Jack Laugher and Chris Mears wins gold in Synchronized springboard diving
britain's Jack Laugher and Chris Mears wins gold
britain’s Jack Laugher and Chris Mears wins gold in Synchronized springboard diving

रियो डी जनेरियो। ब्रिटेन के जैक लॉफर और क्रिस मियर्स ने ओलम्पिक में पुरुषों की तीन मीटर सिंक्रनाइज स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है। जैक और मियर्स ने कुल 454.32 अंक हासिल किए।

इसके अलावा इस स्पर्धा में अमरीका के सैम डोर्मन और माइक हिक्सन की जोड़ी ने 450.21 अंक, चीन के युआन काओ और काई किन ने 443.70 अंक, जर्मनी के स्टीफन फेक और पैट्रिक हॉसडिंग ने 410.10 अंक तथा मेक्सिको के रोमेल पाचेको और जाहिर ओकाम्पो ने 405.30 अंक हासिल किए।

इस स्पर्धा की शुरुआत में चीन की काओ और किन की जोड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह तीसरे राउंड में पिछड़ गए।

वहीं, ब्रिटेन की जोड़ी ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी और जीत हासिल की। ब्रिटेन के जैक और मियर्स ने पिछले साल विश्व प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था।

अब तक डाइविंग में युगल स्पर्धाओं में चीन ने बढ़त बना रखी थी। उसने अब तक तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। वहीं, ब्रिटेन ने एक कांस्य और एक स्वर्ण पदक जीता।