Home World Europe/America ब्रेक्जिट विधेयक पर लगी महारानी एलिजाबेथ की मुहर

ब्रेक्जिट विधेयक पर लगी महारानी एलिजाबेथ की मुहर

0
ब्रेक्जिट विधेयक पर लगी महारानी एलिजाबेथ की मुहर
britain's Queen Elizabeth II signs Brexit Bill into law
britain's Queen Elizabeth II signs Brexit Bill into law
britain’s Queen Elizabeth II signs Brexit Bill into law

लंदन। महारानी एलिजाबेथ ने ब्रेक्जिट विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है। अब यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए वार्ता करने हेतु प्रधानमंत्री थेरेसा मे वैधानिक रूप से अधिकृत हो गई हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार ब्रिटेश संसद के निम्न सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन’ के अध्यक्ष जॉन बेरो ने गुरुवार को घोषणा की कि यूरोपीय संघ (संबंध विच्छेद अधिसूचना) विधेयक पर महरानी ने शाही मुहर लगा दी हैं।

उल्लेखनीय है कि संसद ने सोमवार को इस विधेयक को पारित किया था। महारानी की स्वीकृति मिलने पर सरकार के मंत्री की ओर से आदेश जारी होने के बाद विधेयक के प्रावधान तुरंत प्रभावी हो सकते हैं।

विधेयक प्रधानमंत्री थेरेसा मे को लिस्बन संधि की धारा 50 के इस्तेमाल के लिए अधिकृत करता है। इस धारा में यूरोपीय संघ छोड़ने वाले सदस्य देश के लिए प्रक्रिया का उल्लेख है।

इस धारा के इस्तेमाल के बाद दोनों पक्षों के बीच एक नए संबंध के लिए दो वर्षीय वार्ता प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री मे ने कहा कि वह इस महीने के अंत में प्रक्रिया शुरू करेंगी, लेकिन मार्च महीने अंतिम सप्ताह से पहले इसे शुरू होने की उम्मीद नहीं है।