Home Gujarat Ahmedabad गुजरात में 14 किलो सोना लूट के आरोपी भाई-बहन अरेस्ट

गुजरात में 14 किलो सोना लूट के आरोपी भाई-बहन अरेस्ट

0
गुजरात में 14 किलो सोना लूट के आरोपी भाई-बहन अरेस्ट
brother and sister arrested in case of ISS 14 kg gold robbery in ahmedabad
brother and sister arrested in case of ISS 14 kg gold robbery in ahmedabad
brother and sister arrested in case of ISS 14 kg gold robbery in ahmedabad

अहमदाबाद। अहमदाबाद में दो दिन पहले हुई 14 किलो सोने की लूट में क्राइम ब्रांच ने सेटेलाइट इन्द्रप्रस्थ टावर में रहने वाले भाई-बहन, सागर भाग्चंदानी और पिंकी भाग्चंदानी को धर दबोचा।

14 किलो मे से क्राइम ब्रांच ने बहुत सारा सोना बरामद कर लिया है। सागर भाग्चंदानी और पिंकी भाग्चंदानी ने नागजी नामक एक हेन्डलर को बेचने दिया था। जब वह 700 ग्राम सोना बेचने गया, तभी पकड़ा गया।

उससे इन दोनों आरोपियों का नाम पुलिस को बताया। तब क्राइम ब्रांच ने उन दोनों को गिरफ्तार किया। लूट को अंजाम देने से पहले इन दोनो भाई-बहन ने बाकायदा दो दिन तक लूट स्थल की रेकी की थी। देर रात करीब ढाई बजे दोनों बाइक पर आए।

एक गार्ड के सिर मे हथोड़ा मारकर उसे घायल कर दिया। दूसरा गार्ड ड्यूटी पर दारु पीकर आया था। फिर दोनों भाई-बहन कम्पनी के अन्दर दाखिल हुए और डिलीवरी के लिए रखा 14 किलो सोना लूट कर फरार हो गए।