Home Headlines मायावती जन्मदिन पर नहीं काटेंगी केक, नहीं होगा कोई समारोह

मायावती जन्मदिन पर नहीं काटेंगी केक, नहीं होगा कोई समारोह

0
मायावती जन्मदिन पर नहीं काटेंगी केक, नहीं होगा कोई समारोह
bsp chief mayawati to celebrate 61st birthday without pomp and show
bsp chief mayawati to celebrate 61st birthday without pomp and show
bsp chief mayawati to celebrate 61st birthday without pomp and show

लखनऊ। अपना भव्य जन्मदिन मनाने के कारण सुर्खियों में रहने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती इस बार 15 जनवरी को बेहद सादगी से 61वां जन्मदिन मनाएंगी। इस बार उनके जन्मदिन पर पार्टी किसी भी तरह का समारोह आयोजित नहीं करेगी।

पार्टी नेताओं के मुताबिक विधानसभा चुनाव-2017 के कारण ऐसा किया जा रहा है। सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग इस महीने के अन्त तक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम को जारी कर देगा। इस वजह से आचार संहिता लागू हो जाएगी।

पार्टी चाहती है कि ऐसे में उसके नेता सिर्फ अपने क्षेत्र पर फोकस करें और चुनाव के मद्देनजर जो जिम्मेदारियां उन्हें सौंपी गई हैं, उनका बेहतर ढंग से निभाएं। इससे पहले 15 जनवरी को मायावती का जन्मदिन बेहद धूम-धाम से मनाया जाता था।

मायावती इस मौके पर केक काटती थीं, उन्हें विशाल माला पहनाई जाती थी और वह जनसभा को सम्बोधित करती थीं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। वहीं पार्टी नेताओं के मुताबिक बहनजी भले ही चुनाव के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाए, लेकिन हमारे कार्यकर्ता उन्हें पूर्ण बहुमत का तोहफा जरूर देंगे। बसपा के विरोधी मायावती पर जन्मदिन को लेकर जबरन चन्दा वसूली करने का आरोप लगाते रहे हैं।