Home Sports Cricket सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकार्ड नहीं तोड़ पाए कोहली

सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकार्ड नहीं तोड़ पाए कोहली

0
सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकार्ड नहीं तोड़ पाए कोहली
virat Kohli did not break Sunil Gavaskar's 45 year old record
virat Kohli did not break Sunil Gavaskar's 45 year old record
virat Kohli did not break Sunil Gavaskar’s 45 year old record

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का एक सीरीज में सर्वाधिक 774 रन बनाने का 45 साल पुराना रिकार्ड नहीं तोड़ पाए।

चेन्नई में पांचवें और अंतिम टेस्ट में उम्मीद थी कि भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबी पारी खेलकर गावस्कर के रिकार्ड को तोड़ देंगे, लेकिन विराट पहली पारी में 15 रन पर आउट हो गए और अब उनके दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की नौबत नहीं आनी है।

भारत ने पहली पारी में 700 से अधिक का विशाल स्कोर बना लिया है और इंग्लैंड को अब यह मैच बचाने के लिए खेलना है। इस टेस्ट की मौजूदा स्थिति के बाद विराट के इस सीरीज में पांच मैचों में 109.16 के औसत से 655 रन रह गए।

विराट को गावस्कर का यह रिकार्ड तोड़ने के लिए अगली किसी सीरीज का इंतजार करना होगा। गावस्कर ने 1970-71 में अपनी पहली ही सीरीज में वेस्टइंडीज की जमीन पर 774 रन बनाने का जो रिकार्ड बनाया था, वह आज तक कायम है।

भारतीय टेस्ट इतिहास में गावस्कर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए।