Home World Asia News बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने मनाया 80वां जन्मदिन

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने मनाया 80वां जन्मदिन

0
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने मनाया 80वां जन्मदिन
Buddhist leader Dalai Lama celebrated his 80th birthday
Buddhist leader Dalai Lama celebrated his 80th birthday
Buddhist leader Dalai Lama celebrated his 80th birthday

धर्मशाला। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने हिमाचल के धर्मशाला में रविवार को अपना 80 वां जन्मदिन मनाया।

जन्मदिन के अवसर पर दलाई लामा ने कई गणमान्य अतिथि को बुलाया था। लेकिन उनके जन्मदिन के कार्यक्रम में मुख्या रूप से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू और केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति(स्वतंत्र प्रभार) और नागरिक उड्डयन( राज्य मंत्री ) डॉ महेश शर्मा ने भाग लिया।

Buddhist leader Dalai Lama celebrated his 80th birthday
Buddhist leader Dalai Lama celebrated his 80th birthday


शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बौद्ध धर्म के 14वें गुरु का जन्म तिब्बत के तख़्तसेर 6 जुलाई 1935 हुआ।

1950 में जब वे मात्र 15 वर्ष के आयु के थे तब उन्हें बौद्ध धर्म के प्रमुख लामा ‘दलाई लामा’ के रूप में आसीन किया गया।

चीनी घुसपैठ के बाद दलाई लामा ने अपने अनुयाइयों के साथ भारत में प्रवेश किया और भारत सरकार से राजनैतिक आश्रय की मांग की।

दलाई लामा ने धर्मशाला में अपने मठ का स्थापना किया और पूरे विश्व भर में बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे है।


धर्मशाला में आयोजित उनके जन्मदिवस कार्यक्रम उनके कई हज़ारो भक्तो ने उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

केंद्रीय मंत्रियों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और विश्व में उनके शांति के प्रयासों के लिए अभिवादन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here