Home India City News देर रात वाहन चालकों को रोक चालानी कार्रवाई से नाराज विधायक अफसरों पर बिफरी

देर रात वाहन चालकों को रोक चालानी कार्रवाई से नाराज विधायक अफसरों पर बिफरी

0
देर रात वाहन चालकों को रोक चालानी कार्रवाई से नाराज विधायक अफसरों पर बिफरी
Burhanpur mla archana chitnis
Burhanpur mla archana chitnis
Burhanpur mla archana chitnis

बुरहानपुर। हेलमेट पहनना अनिवार्य किए जाने के बाद पुलिस और यातायात विभाग को वाहन चालकों पर कार्रवाई करना मजबूरी बन गया है, लेकिन देर रात वाहन चालकों को रोककर कार्रवाई किए जाने से बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस भडक़ गईं।

दरअसल मंगलवार रात बीम्ट्स कॉलेज के समारोह से लौट रहे वाहन चालकों के पुलिस विभाग द्वारा रात में चालान बनाए गए। जानकारी मिलने पर रात 12 बजे विधायक चिटनीस शनवारा चौराहा पहुंची।

यहां काफी संख्या में उनके समर्थक भी आ गए और काफी देर तक हंगामा किया। हाईवे पर वाहन खड़े कर दिए गए। जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा। मौके पर एसपी अनिल सिंह कुशवाह, एएसपी मनोज राय, सीएसपी बीपीएस परिहार सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। भाजपा नेताओं ने इसे एक गुट विशेष के इशारे पर कार्रवाई करार दिया। हंगामा करीब दो घंटे तक रात 2 बजे तक चला।

यातायात पुलिस हुई नरम दिन में नहीं बने चालान

यातायात पुलिस हंगामे के दूसरे दिन नरम दिखाई दी। शनवारा चौराहे पर सुबह से पुलिस जवान खड़े नजर आए, लेकिन किसी भी वाहन चालक के चालान नहीं बनाए गए। वहीं यातायात थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने कहा कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाती है। उन्हें समझाईश भी दी जाएगी कि वह खुद अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें।

कागज दिखा रहे फिर भी रोका

यह साल आर्थिक रूप से काफी कमजोर रहा। लोग जैसे तैसे अपने परिवार को चला रहे हैं। ऐसे में चालनी कार्रवाई से शहर के लोगों को नुकसान हो रहा है। पुलिस को कागज दिखाने के बाद भी वाहन चालकों को रोका जा रहा है। यह उचित नहीं है।

-अर्चना चिटनीस, विधायक बुरहानपुर