Home Business Auto Mobile कार कंपनियों में मचेगी होड़, 6 माह में लॉच होंगे 20-25 मॉडल

कार कंपनियों में मचेगी होड़, 6 माह में लॉच होंगे 20-25 मॉडल

0
कार कंपनियों में मचेगी होड़, 6 माह में लॉच होंगे 20-25 मॉडल
car companies competing, launch 20-25 models in 6 months
car companies competing, launch 20-25 models in 6 months
car companies competing, launch 20-25 models in 6 months

नई दिल्ली। भारतीय कार उद्योग लम्बी लंबी सुस्ती के दौर के बाद रफ्तार पकड़ने के लिए उतावला हो रहा है। ऐसे में ग्रोथ को और रफ्तार देने के लिए ऑटो कंपनियां बड़ी संख्या में नए मॉडल उतारने की रणनीति पर जोर-आजमाइश कर रही हैं।

कंपनियां अगले छह महीने में आक्रामक तौर पर 25-30 मॉडल पेश करने की तैयारी में है। कंपनियों को उम्मीद है कि उनकी इस आक्रामक रणनीति से उनकी बिक्री एक बार फिर से टॉप गियर में आ जाएगी।


एसयूवी, कॉम्पैक्ट सिडान हर सेगमेंट में मचेगी होड़


ऑटो कंपनियां सभी सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती हैं, इसलिए जून से दिसंबर के दौरान कॉम्पैक्ट सेडान, एसयूवी, हैचबैक में में कई नए मॉडल की लॉन्चिंग देखने को मिल सकती है।

मारुति सुजुकी, हुंडई, फोर्ड, रेनो, टाटा सहित तमाम कंपनियां बाजार में धूम मचाने की तैयारी में हैं।


यात्री कारों के बाजार में मई 2015 में लगातार सातवें महीने मजबूत वृद्धि दर्ज की गई और एक साल पहले के मुकाबले इस महीने कार बिक्री में 7.73 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

अप्रैल में बिक्री 18.44 फीसदी बढ़ी थी। वित्त वर्ष 2014-15 में यात्री कारों की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। जिसे देखते हुए उन्हें बाजार के पटरी पर लौटने की उम्मीद दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here