Home Breaking सिक्कों से तुलकर फंसे केशव प्रसाद मौर्य, बोले अब नहीं होगी गलती

सिक्कों से तुलकर फंसे केशव प्रसाद मौर्य, बोले अब नहीं होगी गलती

0
सिक्कों से तुलकर फंसे केशव प्रसाद मौर्य, बोले अब नहीं होगी गलती
case filed against uttar pradesh bjp president Keshav Prasad Maurya for misuses of coins
case filed against uttar pradesh bjp president Keshav Prasad Maurya for misuses of coins
case filed against uttar pradesh bjp president Keshav Prasad Maurya for misuses of coins

कानपुर। सिक्कों से तौले जाने के बढ़ते मामले को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गलती मानते हुए कहा कि अब दोबारा भविष्य में गलती नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करने में इस तरह की गलती हो गई है। भारतीय मुद्रा का हम सभी लोग सम्मान करते है और कार्यकर्ताओं को भी हिदायत दे दी गई है कि ऐसे कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखें।

दरअसल मंगलवार को शहर के प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को नौबस्ता में सिक्कों से तौल स्वागत किया था। जिसके बाद से ही मामला तूल पकड़ने लगा।

सुबह होते ही सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कोतवाली में लिखित तहरीर दे दी। जिस पर एसएसपी शलभ माथुर ने सीओ क्राइम को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए। यही नही कांग्रेस कमेटी भी इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वकीलों से सलाह करने में जुट गई।

कोतवाली में तहरीर दिए जाने की खबर लगते ही प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सिक्कों से तौला जाना गलत है। भारतीय मुद्रा का सभी देशवासियों को सम्मान करना चाहिए। कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करने में मुझसे गलती हो गई है। जो दोबारा भविष्य में कभी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि कार्यकताओं को भी आगाह कर दिया गया है कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। अगर कोई इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सजा तो मिलनी ही चाहिए

प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर देने वाले सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता का कहना है कि केशव प्रसाद मौर्य भले ही सार्वजनिक रूप से गलती मान चुके हो। लेकिन उन्हें भारतीय मुद्रा के अपमान में सजा तो मिलेगी ही। तहरीर के आधार पर पुलिस अपना काम कर रही है और दोषी पाए जाने पर कोर्ट से सजा मिलना तय है।