Home Haryana Gurgaon प्रद्युम्न हत्याकांड : फोरेंसिक सबूत जमा करने रेयान स्कूल पहुंची सीबीआई टीम

प्रद्युम्न हत्याकांड : फोरेंसिक सबूत जमा करने रेयान स्कूल पहुंची सीबीआई टीम

0
प्रद्युम्न हत्याकांड : फोरेंसिक सबूत जमा करने रेयान स्कूल पहुंची सीबीआई टीम
CBI team reaches Ryan school to collect evidence
CBI team reaches Ryan school to collect evidence
CBI team reaches Ryan school to collect evidence

गुरुग्राम। भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में इस महीने की शुरुआत में कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो की 12 सदस्यीय टीम शनिवार को फोरेंसिक सबूत जमा करने के लिए स्कूल पहुंची।

सीबीआई अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रद्युम्न आठ सितंबर को स्कूल के बाथरूम में मृत पाया गया था। उसकी हत्या गला रेतकर की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस थाना सीबीआई टीम की सहायता कर रहा है। स्थानीय थाने में ही यह मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई ने शुक्रवार को हत्या, हथियार, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पोस्को) की धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। हरियाणा सरकार ने 15 सितंबर को प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

पुलिस का आरोप है कि स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार (42) ने चाकू से प्रद्युम्न का गला काटा था। अशोक बच्चे के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था, जिसका वह विरोध कर रहा था। इस संबंध में अशोक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अशोक के पिता और स्कूल के कुछ कर्मियों ने कहा है कि अशोक को इस मामले में बलि का बकरा बनाया जा रहा है। पुलिस ने स्कूल के दो अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है।