Home Business सरकार ने एथेनॉल की कीमत पुनर्निधारित करने के तंत्र को मंजूरी दी

सरकार ने एथेनॉल की कीमत पुनर्निधारित करने के तंत्र को मंजूरी दी

0
सरकार ने एथेनॉल की कीमत पुनर्निधारित करने के तंत्र को मंजूरी दी
CCEA approves for revision ethanol price
CCEA approves for revision ethanol price
CCEA approves for revision ethanol price

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों को एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम चलाने के लिए एथेनॉल की आपूर्ति हेतु उसकी कीमत पुनर्निधारित करने के तंत्र को मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में तय किया कि 2016-17 के अगले चीनी मौसम के लिए एथेनॉल आपूर्तिकाल 1 दिसम्बर 2016 से 30 नवंबर 2017 तक होगा और इस दौरान उसका मूल्य 39 रुपए प्रति लीटर होगा।

इसके अलावा एथेनॉल आपूर्तिकर्ताओं को आबकारी शुल्क,वैट,जीएसटी और ढुलाई खर्च देना होगा। जो तेल विपणन कंपनियां तय करेंगी।

सरकार एथेनॉल आपूर्तिकाल के दौरान उस समय की आर्थिक स्थिति और अन्य संबंधित मुद्दों को ध्यान में रखते हुए एथेनॉल की कीमत की समीक्षा करेगी ताकि उसके आपूर्तिकर्ताओं को लाभकारी मूल्य मिलता रहे।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम 2003 में शुरु किया था जिसका विस्तार 21 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में कर दिया गया था ताकि वैकल्पिक और पर्यावरण हितैषी ईंधन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जा सके।