Home Rajasthan Ajmer आयोलाल झूलेलाल के जयकारों से गूंजा अजमेर शहर

आयोलाल झूलेलाल के जयकारों से गूंजा अजमेर शहर

0
आयोलाल झूलेलाल के जयकारों से गूंजा अजमेर शहर
celebration of cheti chand at Ajmer
celebration of cheti chand at Ajmer
celebration of cheti chand at Ajmer

अजमेर। सिंधी समाज ईष्टदेव झूलेलाल के जन्मोत्सव पर शनिवार को चेटीचण्ड शोभायात्रा सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में डूबा रहा। चेटीचंड महोत्सव के तहत शहरभर में सिंधी समाज की ओर से शर्बत व प्रसाद वितरित किए गए।

जगह-जगह डीजे पर सिंधी भजन सुनाई दिए, आयोलाला-झूलेलालके गगनभेदी जयकारें गूंजते रहे। चेटीचंड महोत्सव के तहत देहली गेट स्थित पूज्य लाल साहिब दरबार में ज्योत प्रज्जवलन करने व भजन कीर्तन सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

चेटीचंड के मौके पर देहलीगेट स्थित पूज्य लाल साहिब दरबार से लगभग 2 बजे शोभायात्रा का आरम्भ हुई। 55 झांकियों से सुसज्जित झांकियों ने श्रद्धालुओं व देखने वालों को अपनी ओर आकृर्षित किया। जुलूस में भगवान झूलेलाल, शिव-पार्वती, गणेशजी सहित अनेकों देवी-देवताओं की झांकियां शामिल रही।

धार्मिक झांकियों के साथ-साथ कुछ रोचक व संदेश देने वाली थी। जुलूस के साथ सिंधी समुदाय के लेग छेज नृत्य करते हुए चल रहे थे। देहलीगेट से जुलूस शुरु हुआ, जो महावीर सर्किल, आगरा गेट, नया बाजार, गांधीभवन व स्टेशन रोड सहित शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए अजयनगर, मदारगेट, नलाबाजार, दरगाह बाजार, देहलीगेट होते हुए गंज स्थित गुरुद्वारे के समीप पहुंचकर समाप्त हो गया।

जुलूस में आयोलाला झूलेलाल के नारे गूंज रहे थे। जुलूस के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए। जुलूस के हरएेक मार्ग में व्यापारियों, सिंधी संगठनों सहित अन्य लोगों में जुलूस के स्वागत के लिए होड़ मची थी।

जुलूस की रवानगी के दौरान पूज्य लाल साहिब मन्दिर के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी, जयकिशन पारवानी, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव व शहर अध्यक्ष महेन्द्रसिंह रलावता, शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रासासिंह रावत, नरेन शाहनी भगत, कंवलप्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवानी, महेन्द्र टेकचंदानी, भगवान कलवानी, जगदीश अभिचंदानी, हरीश चंदनानी, केमचन्द नारवानी, प्रकाश जेठरा, अशोक तेजवानी, महेन्द्र तीर्थाणी, जगदीश बच्छाणी, डॉ. लाल थदानी, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


स्वच्छता भारत अभियान का संदेश रहा आकर्षण का केन्द्र बिन्दु


हेमू कालाणी नवयुवक मण्डल की ओर से चेटीचंड के अवसर निकाली गई लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी। इस झांकी के माध्यम से लोगों को अपने क्षेत्र, वार्ड, रोड व शहर को स्वच्छ रखने का संदेश भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किरदार की भूमिका में तीर्थ विजारिया ने दिया।

तीर्थ विजारिया ने बताया कि स्वच्छता का संदेश जिला प्रशासन सहित क्षेत्रीय नेताओं ने शहर की जनता को दिया।  इस मौके पर स्वयं मोदी यह संदेश घर-घर में पहुंचा रहे हैं। झांकी देखकर ऐसा लगा जैसे स्वयं मोदी ने शहर के लोगों को स्वच्छता भारत अभियान का संदेश देने के लिए शहर की सडक़ों पर उतर आए।


निकली प्रभात फेरी


समिति के समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि शनिवार चेटीचंड के मौके पर पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर की ओर से सुबह पांच बजे से पंचशील नगर ए, हॉउसिंग बोर्ड बी व सी में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें गीत, नृत्य, झांकी व भजन गाकर वातावरण को संगीतमय बनाया गया जिससे पूरी कॉलोनी में जगह जगह स्वागत किया गया।

प्रभातफेरी में अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा, सचिव नरेश रावलाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन चेलाणी, जगदीश बसरमलाणी, गोपीचन्द पारवाणी, मुकेश आहूजा, होतचन्द लालवाणी, नानक खानचंदापणी, मोहन कल्याणी, कन्हैयालाल माखीजा, अजीत मूलाणी, श्रीचन्द मोतियाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


वैशाली सिन्धी सेवा समिति की ओर से झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड पर शनिवार सुबह हवन यज्ञ, गायत्री मंत्र, भजन गाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर इस वर्ष का पंचाग का विमोचन निर्मलधाम, झूला मौहल्ला के स्वामी आत्मदास, पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के समन्वयक नरेन शाहणी भगत, कंवल प्रकाश किशनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, भवानी थदाणी, देवीदास साजनाणी, नरेन्द्र बसराणी, गोरधन मोटवाणी सहित वैशाली सिन्धी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वृदांणी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघनाणी, रमेश, नेवंदराम बसरमलाणी, शंकर टिलवाणी, खुशीराम ईसराणी, गोरधन बालाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


विभिन्न संस्थानों ने किया शोभायात्रा का भव्य स्वागत


समितियों जिसमें सिन्धु समिति, अजमेर सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धी युवा महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, सिन्धी समाज महासमिति, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायतए पंचशील, पूज्य सिन्धी पंचायत आदर्श नगर, सिन्धी विकास समिति, चन्द्रवरदायीनगर, सिन्धु सोसाइटी मदार, झूलेलाल मन्दिर चौरिसयावास रोड, हरिभाउ उपाध्याय नगर विकास समिति, सिन्धु सोशल वेल्फेयर सोसायटी मदार सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया।