Home Breaking विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक की सभी वेबसाइट्स ब्लॉक

विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक की सभी वेबसाइट्स ब्लॉक

0
विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक की सभी वेबसाइट्स ब्लॉक
center blocks Zakir Naik's all websites spreading objectionable content
center blocks Zakir Naik's all websites spreading objectionable content
center blocks Zakir Naik’s all websites spreading objectionable content

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक की सभी वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है।

गत शनिवार को एनआईए ने मुम्बई स्थित नाइक के दस ठिकानों पर छापा मार कर वहाँ मिले सभी कागज़ात सील कर दिए थे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत सप्ताह नाइक के एनजीओ आईआरएफ पर पांच वर्ष के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया था। जो वेबसाइट्स ब्लॉक की गई हैं उनमे ज़ाकिर की तस्वीरें, भाषण और कई वीडियो मौजूद थे।

एनआईए ने जाकिर नाइक के फेसबुक पेज और यूट्यूब से भी नाइक के विवादित वीडियो और भाषणों को ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

नाइक के भारत नहीं लौटने की सूरत में उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया जाएगा। साथ ही इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया जाएगा।

रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद सऊदी अरब की अथॉरिटीज को नाइक को भारत के सुपुर्द करना होगा। सूत्रों की माने तो नाइक अभी सऊदी अरब में ही छिपे हुए हैं।