Home Breaking नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 25 और फाइलें सार्वजनिक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 25 और फाइलें सार्वजनिक

0
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 25 और फाइलें सार्वजनिक
center releases 25 more files related to Netaji Subhash Chandra Bose
center releases 25 more files related to Netaji Subhash Chandra Bose
center releases 25 more files related to Netaji Subhash Chandra Bose

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 25 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक कर दीं। संस्कृति मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक की गई इन फाइलों को ऑनलाइन देखा जा सकता है।

संस्कृति सचिव एन के सिन्हा ने बताया कि ये फाइलें वेब पोर्टल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.नेताजीपेपर्स.जीओवी.इन’ पर सार्वजनिक की गई। इनमें से पांच फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय, चार गृह मंत्रालय और 16 विदेश मंत्रालय से हैं। फाइलें 1968 से 2008 के बीच की हैं।

गुरुवार को संस्कृति मंत्रालय में इस मामले को लेकर कई बैठकें हुईं कि इंदिरा गांधी के शासन की उन फाइलों को जारी किया जाए या नहीं जिनमें से कुछ पेपर गायब हैं। नेताजी के 119वीं जयंती पर 23 जनवरी को उनसे जुड़ी 100 फाइलों की पहली खेप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की थी।

प्रारंभिक संरक्षण और डिजिटीकरण के बाद नेताजी से संबंधित 100 फाइलें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी 119 वीं जयंती पर इस साल 23 जनवरी को सार्वजनिक की थीं। इसके बाद संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने 29 मार्च और 29 अप्रैल को 25 फाइलों को सार्वजनिक किया था।