Home World Europe/America चार्ली हेब्दो पत्रिका के लिए नहीं बनाऊंगा कार्टून : रेनाल्ड लुज

चार्ली हेब्दो पत्रिका के लिए नहीं बनाऊंगा कार्टून : रेनाल्ड लुज

0
चार्ली हेब्दो पत्रिका के लिए नहीं बनाऊंगा कार्टून : रेनाल्ड लुज
charlie hebdo luz stop drawing muhammad cartoons
charlie hebdo luz stop drawing muhammad cartoons
charlie hebdo luz stop drawing muhammad cartoons

पेरिसपेरिस में चार्ली हेब्दो पत्रिका के कार्टूनिस्ट रेनाल्ड लुज ने ऐलान किया कि पैगंबर मोहम्मद के कार्टून नहीं बनाएंगे। एक साक्षात्कार में रेनाल्ड लुज ने कहा, पैगंबर का कार्टून बनाने में अब मेरी कोई दिलचस्पी नहीं बची है।

कार्टूनिस्ट रेनाल्ड लुजने कहा कि वह अब पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाकर ऊब गए हैं जैसे कि निकोलस सर्कोजी के कार्टून बनाकर।

लुज ने कहा कि आतंकवादी हमसे जीते नहीं बल्कि हारे हैं। आतंकवादी तब जीतते जब फ्रांस के लोग उनसे डर जाते, लेकिन ऎसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि शार्ली एब्दो एक साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका है जो कार्टूनों के जरिए राजनीतिक सामाजिक मुद्दों पर कटाक्ष करती है।

यह पत्रिका साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका है, जो कई विवादित कार्टून छाप चुकी है। अपनी बेबाकी और विवादित कार्टून बनाने के लिए जाने-जाने वाली फ्रेंच पत्रिका है।

गौरतलब है कि आतंकवादियों ने इसी वर्ष पेरिस में शार्ली एब्दो के कार्यालय पर हमला कर दिया था जिसमें 12 लोग की मौत हो गई थी। आतंकियों का कहना था पैगंबर का अपमान का बदला लेने के लिए ये हमला किया गया था।

इस्लाम में पैगंबर को किसी भी रूप में चित्रित करना ईशनिंदा के दायरे में आता है। हालांकि इस हमले के बाद भी पत्रिका के कर्मचारी और लुज का हौंसला नहीं टूटा और अगले संकलन में उन्होंने फिर से कवर पेज पर पैगंबर का कार्टून छापा था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here