Home Latest news लेथर जैकेट्स का इस तरह से करे चयन 

लेथर जैकेट्स का इस तरह से करे चयन 

0
लेथर जैकेट्स का इस तरह से करे चयन 
check leather while purchasing leather jacket
check leather while purchasing leather jacket
check leather while purchasing leather jacket

सर्दियाँ आते ही नए नए जैकेट्स की डिमांड बाजार में बढ़ जाती हैं। ऐसे में इन सर्दियों में लेदर जैकेट्स की डिमांड बहुत हो रही हैं। फिरल्स हो या फिर बॉयज लेदर जैकेट्स आपकी स्टाइल में चार चाँद लगा देता हैं। लेकिन बाजार में ओरजिनल लेदर जैकेट और नकली जैकेट की पहचान करना बहुत जरुरी होता हैं। ऐसे में आप असली चमड़े की जैकेट कैसे खरीदें और ठगे न जाएं, इसके लिए चमड़े की पहचान के कई तरीके हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, बनावट और गंध से असली और नकली चमड़े के बीच फर्क किया जा सकता है।
आइए जानते हैं असली व नकली चमड़े की पहचान के तरीके -:
-: चमड़े को पहचानने का आसान तरीका है उसे दबाकर या खींचकर देखना। अगर चमड़ा असली है तो इसमें सिकुड़न और खिंचाव नजर आएगा और अगर नकली है तो इस पर कोई फर्क नहीं दिखेगा।
-: असली चमड़ा जल्दी खराब नहीं होता और यह 10 साल से अधिक समय तक भी टिका रह सकता है।
-: खरीदने से पहले चमड़े के जैकेट को अच्छी तरह छूकर और महसूस कर जांच लें। जैकेट की सामग्री में हल्की-फुल्की खराबी असली चमड़े की पहचान है। असली चमड़े से प्लास्टिक या केमिकल की गंध नहीं आती है, जबकि नकली लेदर जैकेट से ऐसे गंध आते हैं।
-: असली चमड़े के जैकेट को खींचने पर उसमें बहुत बारीक छेद नजर आते हैं, जो रोमछिद्रों के छेद होते हैं। जबकि कृत्रिम चमड़े के जैकेट को खींचने पर यह आपको नजर नहीं आएगा।
-: असली चमड़े का जैकेट छूने पर मुलायम व कोमल स्पर्श देगा, जबकि नकली चमड़ा कठोर महसूस होता है।
-: असली चमड़ा आसानी से पानी को अवशोषित कर सकता है, जबकि नकली चमड़ा पानी अवशोषित नहीं कर पाता है और इसकी सतह पर पानी की बूंदें नजर आती हैं।
-: असली चमड़े के जैकेट को मोड़ने या खींचने पर लचीलापन और रंग में थोड़ा बदलाव नजर आएगा। वहीं नकली चमड़ा कठोर व सख्त बना रहेगा।