Home Breaking ‘पोइस गार्डन’ पर इनकम टैक्स का छापा, शशिकला के रूम की भी तलाशी

‘पोइस गार्डन’ पर इनकम टैक्स का छापा, शशिकला के रूम की भी तलाशी

0
‘पोइस गार्डन’ पर इनकम टैक्स का छापा, शशिकला के रूम की भी तलाशी
chennai : income tax raids 2 rooms of jayalalithaas poes garden sasikala relatives properties
chennai : income tax raids 2 rooms of jayalalithaas poes garden sasikala relatives properties
chennai : income tax raids 2 rooms of jayalalithaas poes garden sasikala relatives properties

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार को दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास पोइस गार्डन के कार्यालय ब्लॉक पर छापेमारी की। पोइस गार्डन के कार्यालय ब्लॉक और अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला द्वारा प्रयुक्त कमरे में भी तलाशी की गई।

आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हमने पूरे पोइस गार्डन परिसर में छापेमारी नहीं की। हमारी टीम रात नौ बजे गई और केवल पूनगुंदरन के कमरे, रिकॉर्ड रूम और शशिकला द्वारा प्रयुक्त अन्य रूम में तलाशी ली गई।

पूनगुंदरन पूर्व मुख्यमंत्री के सहयोगी के रूप कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया गया। वहीं दूसरी ओर पोइस गार्डन में छापेमारी के दौरान शशिकला के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने एहतियातन उन्हें हिरासत में ले लिया।

इससे पहले कर अधिकारियों ने विभिन्न शहरों में तलाशी के बाद 10 करदाताओं समूह के संदर्भ में 1,430 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया था। इन समूह का संबंध अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला, उनके रिश्तेदार और सहयोगियों से है।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने 9 नवंबर को विभिन्न शहरों में 187 परिसरों पर एक साथ छापे मारे, इसमें वे परिसर भी शामिल हैं जो शशिकला और उनके भतीजे तथा अन्नाद्रमुक के महासचिव पद से हटाए गए टीटीवी दीनाकरण तथा तमिल टेलीविजन चैनल जया टीवी से जुड़े हैं। संदिग्ध कर चोरी को लेकर ये छापे मारे गए थे।

चेन्नई में एक वरिष्ठ कर अधिकारी ने कहा था कि सात करोड़ रुपए से अधिक नकदी तथा पांच करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए गए हैं। कुल 15 बैंक लॉकरों तथा हीरे के आभूषणों पर रोक लगाई गई है।

अधिकारी ने कहा था कि कई संदिग्ध दस्तावेज और प्रथम दृष्ट्या 1,430 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया गया। वहीं दिल्ली में एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा कि विभिन्न शहरों में तलाशी के दौरान करीब 1,500 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया गया है।