Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इराक में आईएस के कब्जे वाला आखिरी शहर भी आजाद - Sabguru News
Home Headlines इराक में आईएस के कब्जे वाला आखिरी शहर भी आजाद

इराक में आईएस के कब्जे वाला आखिरी शहर भी आजाद

0
इराक में आईएस के कब्जे वाला आखिरी शहर भी आजाद
isis last stronghold rawa destroyed by the iraqi army
isis last stronghold rawa destroyed by the iraqi army
isis last stronghold rawa destroyed by the iraqi army

बगदाद। इराकी सुरक्षा बलों ने देश में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले आखिरी कस्बे रावा पर पुन: अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है। आईएस की तथाकथित ‘खिलाफत’ का सीरिया और इराक दोनों देशों में लगभग पतन हो चुका है।

रावा कस्बे पर इराकी सुरक्षा बलों ने उस वक्त नियंत्रण स्थापित किया जब आईएस के जेहादी सीरिया में संगठन के कब्जे वाले आलबू कमाल में हमले से घिरे हैं। अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने बुधवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया में अपनी तथाकथित खिलाफत का 95 फीसदी हिस्सा गवां चुका है। 2014 में उसने ‘खिलाफत’ का ऐलान किया था। आईएस के कब्जे से अब सभी प्रमुख इलाके आजाद हो चुके हैं। कुछ छिटपुट स्थानों पर उसकी मौजूदगी बनी हुई है।

संयुक्त अभियान कमान के जनरल अब्दुल आमिर याराल्ला ने बताया कि सरकारी सैन्य टुकडिय़ों और अर्धसैनिक इकाइयों ने पूरे रावा को आजाद करा लिया और अपनी सभी आधिकारिक इमारतों पर इराकी झंडा फहराया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस शहर मे मौजूद आईएस के ज्यादातर लड़ाके भागकर सीरिया की सीमा में दाखिल हो चुके हैं।