Home Azab Gazab चेन्नई में हेलीकॉप्टर के जरिए बचाई गई गर्भवती ने दो जुड्वां बच्चियों को जन्म दिया

चेन्नई में हेलीकॉप्टर के जरिए बचाई गई गर्भवती ने दो जुड्वां बच्चियों को जन्म दिया

0
चेन्नई में हेलीकॉप्टर के जरिए बचाई गई गर्भवती ने दो जुड्वां बच्चियों को जन्म दिया
chennai rains : airlifted pregnant woman delivers healthy twin girls
chennai rains : airlifted pregnant woman delivers healthy twin girls
chennai rains : airlifted pregnant woman delivers healthy twin girls

चेन्नई। चेन्नई में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित शहर के एक इलाके से हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाली गयी एक गर्भवती महिला ने एक अस्पताल में स्वस्थ जुड़वां लड़कियों को जन्म दिया। मां और दोनों ही बच्चियां फिलहाल स्वस्थ हैं।

भारतीय वायुसेना ने 28 साल की दीप्ति वेलचमी को गत 2 दिसंबर को बाढ़ ग्रस्त इलाके से बाहर निकाला था और दो दिन बाद उसे प्रसव पीड़ा होने पर दोबारा हेलीकॉप्टर से ही अस्पताल ले जाया गया।

दीप्ति को बाढ़ में डूबे रामपुरम इलाके से बाहर निकालकर तांबरम वायु शिविर ले जाया गया जो वायु शिविर हवाई बचाव अभियानों के दौरान मुख्य केन्द्रों में से एक के तौर पर काम कर रहा है।

पति कार्तिक वेलचामी ने बताया कि ‘दीप्ति को दो दिसंबर को बचाया गया था और वह 9 महीने की गर्भवती थी। मैं बेंगलुरू में था जब मुझे फोन आया और इसके अगले दिन मैं तांबरम पहुंचा।

इसके बाद उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसे दोबारा हेलीकॉप्टर से ही चेन्नई के अस्पताल ले जाना पड़ा। चार दिसंबर को दोनों लड़कियों का जन्म हुआ।’

यहां मुश्किल तब और खड़ी हो गई जब दीप्ति को प्रसव पीड़ा हुई लेकिन उसके मेडिकल रिकॉर्ड बाढ़ में खो गए थे। फिर वायु सेना का हेलीकॉप्टर उसे उस अस्पताल में ले गया जहां उसका मेडिकल रिकार्ड था।

कार्तिक ने कहा कि वह बहुत खुश है कि इतनी मुश्किलों से गुजरने के बाद उनकी बेटियां परियों की तरह उनके जीवन में आयीं और सब के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।

सिर्फ दीप्ति ही नहीं वायु सेना ने पूरे बचाव अभियान में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और अन्य गर्भवती महिलाओं को भी बाहर निकाला गया है।

वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीप्ति के अलावा और भी तीन-चार गर्भवती महिलाओं को शहर और उन उपनगरीय इलाकों से सुरक्षित निकाला गया है जहां से संपर्क टूट गया है। कार्तिक ने वायु सेना की तारीफ की और कहा कि वह इन बहादुरों को सलाम करते हैं।