Home Chhattisgarh अजीत जोगी की नई पार्टी का नाम छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस

अजीत जोगी की नई पार्टी का नाम छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस

0
अजीत जोगी की नई पार्टी का नाम छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस
Chhattisgarh janta Congress Ajit Jogi names his new party
Chhattisgarh janta Congress Ajit Jogi names his new party
Chhattisgarh janta Congress Ajit Jogi names his new party

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की नई पार्टी का नाम छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस होगा। मंगलवार को कवर्धा के ठाठापुर में आयोजित सभा में जोगी ने अपने करीबी नेताओं के बीच इसकी पुष्टि की। वहीं जोगी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बताकर ही नई पार्टी बनाई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के गृहग्राम ठाठापुर में मंगलवार को जोगी ने शक्ति-प्रदर्शन किया। जोगी की सभा में उनके हजारों समर्थकों की भीड़ जुटी थी। वहीं सभा में आधा दर्जन से अधिक पूर्व विधायकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

जोगी की नई पार्टी का नाम छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस होगा। कांग्रेस छोडऩे के मुद्दे पर सफाई देते हुए जोगी ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी को बताकर पार्टी छोडऩे का फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ से बाहर कदम नहीं रखूंगा। छत्तीसगढ़ की धरती अमर है, अमीर है। यहां की धरती से निकले खनिजों और हीरे पर आदिवासियों का हक है।

जोगी ने कहा कि किसानों की धान की कीमत दिल्ली में क्यों तय होती है.. मेरी सरकार बनी तो धान की कीमत छत्तीसगढ़ में तय होगी। मेरी सरकार का बजट एक लाख करोड़ होगा।

8 हजार करोड़ तो सिर्फ किसानों के लिए होगा। ऐसी व्यवस्था करूंगा कि मजदूरों को रोज 200 रुपए तो जरूर मिलें। मेरी सरकार आई तो नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता जरूर मिलेगी।