Home Chhattisgarh तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को 8 मेडल : मुख्यमंत्री ने दी बधाई

तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को 8 मेडल : मुख्यमंत्री ने दी बधाई

0
तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को 8 मेडल : मुख्यमंत्री ने दी बधाई
chhattisgarh won 8 medals in sub junior National archery competition in goa chief minister congratulates
chhattisgarh won 8 medals in sub junior National archery competition in goa chief minister congratulates
chhattisgarh won 8 medals in sub junior National archery competition in goa chief minister congratulates

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गोवा में संपन्न सब जुनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में आठ पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के सचिव कमल मुरारका के नेतृत्व में इन खिलाडियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की और जीते हुए मेडल और प्रमाण पत्र दिखाए।

संसदीय सचिव लाभचंद बाफना और छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि इस माह की 7 से 9 तारीख तक गोवा के मडगांव शहर में 36 वां राष्ट्रीय सब जुनियर आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में राज्य की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 रजत पदक और चार कांस्य पदक मिलाकर कुल आठ पदक प्राप्त हुए तथा संपूर्ण रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।

बिलासपुर के तीरंदाज अभिलाश राज ने अकेले चार पदक जीते जबकि बिलासपुर के ही यशपाल धु्रव और अमन प्रकाश तथा कोरबा (साई)के भरत कुमार यादव को एक-एक पदक प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में राजनांदगांव की सुश्री पार्वती साहू ने एक पदक प्राप्त किया।

इस अवसर पर टीम के प्रशिक्षक ईतवारी राज तथा राज्य तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल और सदस्य टी.टी. बेहरा भी उपस्थित थे।