Home India City News मालदा : उत्तर बंग एक्सप्रेस से 12 नाबालिग बरामद

मालदा : उत्तर बंग एक्सप्रेस से 12 नाबालिग बरामद

0
मालदा : उत्तर बंग एक्सप्रेस से 12 नाबालिग बरामद
child trafficking : twelve minor boys rescued from Uttar Banga Express in malda
child trafficking : twelve minor boys rescued from Uttar Banga Express in malda
child trafficking : twelve minor boys rescued from Uttar Banga Express in malda

मालदा। कोलकातागामी उत्तर बंग एक्सप्रेस से 12 नाबालिगों को मालदा रेलवे पुलिस ने बरामद किया। बरामद किए गए बच्चों की उम्र नौ से 14 वर्ष के बीच है।

बुधवार रात 12 बजे नबालिगों को मालदा टाउन स्टेशन पर उत्तर बंग एक्सप्रेस के जनरल बोगी से बरामद किया गया। सभी किशोर बोगी में अलग-अलग जगहों पर बैठे हुए थे, ताकि किसी को आशंका न हो सके। हालांकि इस घटना का मूल आरोपी लतीफ शेख पुलिस को देखते ही बोगी से उतरकर भाग निकला।

नाबालिगों को रेल पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। उत्तर बंग एक्सप्रेस देर रात को मालदा स्टेशन पर पहुंची थी।

स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही तलाशी शुरू कर दी गई। यहां से बरामद हुए बच्चों ने बताया कि उन्हें बाहर काम दिलाने के लिए ले जाया जा रहा था। उन सभी का घर उत्तर दिनाजपुर के अलुआबाडी इलाके में है। लतीफ उन्हें कोलकाता ले जा रहा था तथा इसके बदले मे उनके परिवार के लोगों को अच्छी- खासी रकम दी गई है।

मोजफफर हुसैन नामक एक बच्चे ने बताया कि वह अलुआबाडी इलाके के एक स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र है। परिवार में गरीबी है। परेशानी को देखते हुए वह और उसके पांच दोस्त कोलकाता में काम करने के लिए तैयार हो गए। उनके स्कूल की छुटटी चल रही है। सोचा कि इस महीने में वह कोलकाता जाकर स्थिति का पता लगा आए।

मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी कृष्ण गोपाल दत्त ने कहा कि इस घटना के पीछे मानव तस्कर गिरोह का हाथ हो सकता है। बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। मामले की जानकारी इंग्लिशबाजार थाना पुलिस को दे दी गई है।

समाज कल्याण विभाग के मालदा जिला के अधिकारी असीम राय ने कहा कि बच्चों को फिलहाल एक सरकारी होम में रखा गया है। उनके अभिभावकों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। लतीफ शेख की तलाश जारी है तथा मामले की जांच की जा रही है।