Home Rajasthan Ajmer स्वाद के चटकारों और झूलों की मस्ती से सराबोर रहा एचकेएच स्कूल में बाल मेला

स्वाद के चटकारों और झूलों की मस्ती से सराबोर रहा एचकेएच स्कूल में बाल मेला

0
स्वाद के चटकारों और झूलों की मस्ती से सराबोर रहा एचकेएच स्कूल में बाल मेला
children's fair at hkh public school vaishali nagar ajmer
children's fair at hkh public school vaishali nagar ajmer
children’s fair at hkh public school vaishali nagar ajmer

अजमेर। वैशाली नगर स्थित एचकेएच पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में ’बाल मेले’ का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर, प्राचार्य एचके सोनी के सान्निध्य में अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर ने किया।

सांस्कृतिक संयोजिका ज्योति गोयल ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण झूले, कॉनीवॉल, कार रेस, पिनवॉल व रिंग गेम रहा। हल्की सर्दी के मौसम में भी बच्चों ने कुल्फी और आइसक्रीम का लुफ्त उठाया।

चाईनीज फूड- पास्ता, मंचूरियन, फ्रेंच फ्राई व क्रिस्पी कॉर्न की मांग खूब रही। समोसे, कचौड़ी, पावभाजी, आलू की टिकिया व छोले भटूरों ने अंगुलियां चाटने पर मजबूर कर दिया। वही दूसरी ओर पेटिस, बर्गर, क्रीम रोल, पेस्ट्री, स्वीजरोल, हॉटडॉग आदि का स्वाद भी खूब रहा।

सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक मेले में भीड़ जमी रही। विद्यालय प्रधानाध्यापिका रीना करना के अनुसार मेले की तैयारी पहले दो-तीन दिनों से चल रही थी। विद्यालय के समस्त स्टाफ को सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन ने धन्यवाद दिया।