Home Business चीन की विकास दर 26 साल के निचले स्तर पर

चीन की विकास दर 26 साल के निचले स्तर पर

0
चीन की विकास दर 26 साल के निचले स्तर पर
China's growth rate at 26-year low
China's growth rate at 26-year low
China’s growth rate at 26-year low

बीजिंग। चीन की आर्थिक विकास दर पिछले साल के दौरान घटकर 26 साल के न्यूनतम स्तर पर रह गई। चीन में आंकड़ों को लेकर हेराफेरी सामने आने और अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका के बीच गत वर्ष उसकी विकास दर महज 6.7 फीसद रही।

 

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (NBS) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की विकास दर 2016 की चौथी तिमाही में 6.8 फीसदी रही। इसमें तीसरी तिमाही की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई, जब यह 6.7 फीसदी रही थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट अनुसार, सरकार ने 2016 के लिए आर्थिक विकास दर का अनुमान 6.5फीसदी से सात फीसदी के बीच रखा था।

देश में साल 2016 में कुल सकल घरेलू उत्पाद 74,410 अरब युआन (लगभग 10,000 खरब डॉलर) का रहा। इसमें सेवा क्षेत्र का योगदान 51.6 फीसदी रहा। आंकड़ों से पता चला है कि प्रमुख आर्थिक संकेतक पिछले साल नरम रहे। पिछले साल औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि 6 फीसदी रही, जो 2015 (6.1 फीसदी) की तुलना में कम थी। इसके साथ ही पिछले साल खुदरा बिक्री 10.4 फीसदी रही, जो 2015 में 10.7 फीसदी थी।