Home India City News सुसाईड नोट : पापा मैं जा रहा हूं, मुझे माफ कर देना

सुसाईड नोट : पापा मैं जा रहा हूं, मुझे माफ कर देना

0
सुसाईड नोट : पापा मैं जा रहा हूं, मुझे माफ कर देना
coaching student preparing for the preparing Patwari exams in jodhpur, commits suicide
coaching student preparing for the preparing Patwari exams in jodhpur, commits suicide
coaching student preparing for the preparing Patwari exams in jodhpur, commits suicide

जोधपुर। पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने देर शाम प्रतापनगर स्थित किराए के कमरे में फांसी लगा ली।

फांसी लगाने से पूर्व उसने दरवाजे पर अपना सुसाईड नोट भी चिपकाया। जिसमें परिजनों के मोबाइल नंबर होने के साथ कुछ दोस्तों से पैसे उधार लेने की बात कही, साथ ही पापा मैं जा रहा हूं, मुझे माफ कर देना लिखा है।

पुलिस ने घटना की सूचना पर मौका मुआयना किया और शव का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया। उसकी सात माह पहले ही शादी हुई थी।

प्रतापनगर पुलिस थाने के एएसआई मूल सिंह ने बताया कि मूलत: बालोतरा में जागसू हाल प्रतापनगर 2 बी 10 में 25 वर्षीय प्रभुराम पुत्र जोधाराम पटेल किराए पर रहता था।

वह उत्कर्ष संस्थान से पटवारी की परीक्षा कोचिंग कर रहा था।बुधवार देर शाम उसके अपने कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर पंखे के हुक से झूलने की सूचना मिली। इस पर एएसआई मूल सिंह वहां पहुंचे।

उन्होंने बताया कि प्रभुराम ने मरने से पहले एक सुसाईड नोट कमरे के बाहर दरवाजे पर चिपका दिया था, जिसमें उसके घरवालों व रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर थे।

उसके गांव का रहने वाला साथी वहां पर पहुंचा तब घटना के बारे में पता लगा। कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, मगर तब तक फंदे पर लटके होने से उसकी मौत हो चुकी थी।

सुसाईड नोट में उसने अपने कुछ दोस्तों को रूपए दिए जाने की बात कही, जिनसे उधार ले रखे थे। रकम दो तीन दोस्तों से लेना बताया जा रहा है।

एएसआई मूलसिंह ने बताया कि आत्महत्या की कोई खास वजह सामने नहीं आई है। परिवार अच्छे घर से तालुकात रखता है। उसकी मई में ही शादी हुई थी, पत्नी भी गांव में ही है।