Home Delhi तटीय सुरक्षा के लिए एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

तटीय सुरक्षा के लिए एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

0
तटीय सुरक्षा के लिए एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
coastal security agencies put on high alert after intelligence input about a possible terror attack
coastal security agencies put on high alert after intelligence input about a possible terror attack
coastal security agencies put on high alert after intelligence input about a possible terror attack

नई दिल्ली। देश में 26/11 जैसे बड़े हमलों की साजिश रची जा रही है और इसके लिए 180 बंदरगाहों में किसी एक को चुन सकते हैं। शुक्रवार को खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को इस बारे में सतर्क किया है।

मिल रही खबरों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने एक प्रेजेंटेशन गृहमंत्रालय के समक्ष रखा है और देश के 180 छोटे-बड़े पोर्ट पर आतंकियों की नज़र होने की बात कही है।

इसमें सुमुद्र के बीच स्थित टापुओं को भी शामिल किया गया है जहां कम सुरक्षा और खामियों के चलते आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। ऐसे 10 टापुओं की पहचान की गई है, जहां से आतंकी आसानी से हमला कर सकते हैं।

सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी नेटवर्क से इस बारे में संकेत मिले हैं। खास निशाने पर गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल हैं। सरकार ने सूचना मिलने के बाद तटीय सुरक्षा को मजबूत किए जाने के निर्देश दिए हैं। 2008 में मुंबई हमलों के दौरान भी आतंकी समुद्र के रास्ते ही आए थे।