Home Business कोका कोला ने थम्स अप की 40वीं वर्षगांठ पर लांच किया थम्प अप चार्ज्ड

कोका कोला ने थम्स अप की 40वीं वर्षगांठ पर लांच किया थम्प अप चार्ज्ड

0
कोका कोला ने थम्स अप की 40वीं वर्षगांठ पर लांच किया थम्प अप चार्ज्ड
Coca-Cola launches Thums Up Charged on 40th Anniversary of Thums Up
Coca-Cola launches Thums Up Charged on 40th Anniversary of Thums Up
Coca-Cola launches Thums Up Charged on 40th Anniversary of Thums Up

नई दिल्ली। कोका कोला इंडिया ने भारत के लोकप्रिय कोला ब्रांड-थम्स अप की 40वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए मंगलवार को थम्स अप चार्ज्ड लांच किया।

थम्स अप चार्ज्ड थम्स अप का पहला वेरिएंट है और कोका कोला इंडिया का मानना है कि यह इस ब्रांड में नई ताजगी लाएगा। थम्स अप चार्ज्ड के लांच के साथ कोका कोला इंडिया इस लोकप्रिय ब्रांड को लेकर लोगों को अधिक आब्शन देना चाहता है।

साथ ही कोका कोला इंडिया ने थम्स अप को अगले दो साल में 1 बिलियन डॉलर बेवेरेज ब्रांड बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कम्पनी ने आक्रामक मार्केटिंग रणनीति बनाई है, जिसके तहत भारत में इसके सबसे बड़े बाजार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दक्षिण के मशहूर अभिनेता महेश बाबू इसके ब्रांड एम्बेसेडर होंगे।

जहां तक हिंदी भाषी राज्यों की बात है तो अक्षय कुमार और रणबीर सिंह इस ब्रांड के लिए प्रोमोशन का काम करेंगे। कम्पनी ने टेलीविजन, डिजिटल, रेडियो, आउटडोर, सोशल मीडिया और रिटेल विज्ञापन के माध्यम से इस ब्रांड को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है।

थम्प अप ने भारत में 1977 में जन्म लिया था और तब से लेकर आज तक लोगों का पसंद बना हुआ है। 1977 से 1980 तक कम्पनी ने ‘हैप्पी डेज आर हीयर’ स्लोगन के साथ इस ब्रांड को भारत में बेचा था।

इसके बाद 80 के दशक में टेस्ट द थंडर, 90 के दशक में आई वांट माई थंडर, 2001 में थम्प अप टेस्ट चैलेंज, 2003 से 2011 तक टेस्ट द थंडर, 2012-2015 तक आज कुछ तूफानी करते हैं और 2016-17 में मैं हूं तूफानी स्लोगन का इस्तेमाल किया गया था।

थम्प अप चाज्र्ड बाजार में मौजूद थम्प अप थंडर की तरह सभी आकार के कैन और बोतलों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है।