Home Sirohi Aburoad कांग्रेस प्रभारी पहुंचे आबूरोड, यहां भी सामने आई गुटबाजी

कांग्रेस प्रभारी पहुंचे आबूरोड, यहां भी सामने आई गुटबाजी

0
कांग्रेस प्रभारी पहुंचे आबूरोड, यहां भी सामने आई गुटबाजी
congressman welcoming district incharge in manpur aburoad
congressman welcoming district incharge in manpur aburoad
congressman welcoming district incharge in manpur aburoad

सबगुरु न्यूज-आबूरोड। सिरोही के डाक बंगले में कांग्रेस नेता पुखराज गहलोत के साथ कथित मारपीट के गवाह प्रदेश कांग्रेस महासचिव, पूर्व मंत्री व जिले के प्रभारी लक्ष्मणसिंह रावत, करण सिंह उनियाच, सचिव खेतसिंह मेड़तिया का शुक्रवार दोपहर को आबूरोड पहुंचने पर भी इनके सामने गुट्बाजी उभर कर सामने आयी।

 

अंतर बस इतना था कि सिरोही में डांगी व अन्य गुटों पर संयम लोढा गुट हावी था तो यहां पर लोढा गुट के खिलाफ दूसरे गुटों को अपनी भडास निकालने का मौका मिला। लोढा गुट के नदारद नेताओं का नाम गिनाकर यहां पर दूसरे गुट के नेता प्रभारियों से शिकायत भी करते दिखे।
-मानपुर चैराहे पर किया स्वागत
कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव नीरज डांगी व नगर काग्रेस अध्यक्ष अमित जोश की अगुवाई में मानपुर चैराहे पर स्वागत किया। सेवादल अध्यक्ष सुरेन्द्र छावरा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सईद पठान, उपाध्यक्ष यासिफ पठान ने जिला प्रभारियों का माल्यार्पण व साफ पहनाकर बहुमान किया।

नगर अध्यक्ष जोशी व पार्षद जेपी सिंह ने प्रभारियों को सिरोही की तलवार प्रदान की। इसके बाद माली समाज धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी रामस्वरूप कुमावत, राजेश गहलोत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष सईद पठान, महासचिव रमेश चैरा, भवनीश बारोट, नवीन सांखला, निखिल जोशी, अब्दुल कयूम, सलमान खान, एडवोकेट आरिफ खान, हिल्पेश गोयल, शमशाद बैगम, चम्पेश जोशी, मनोज कुमार, रणवीर सिंह, अकरम असरफी, रामपाल भाटी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
-कहा कि दुखदर्द जानने आए हैं
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी महासचिव लक्ष्मण सिंह रावत व करणसिंह उनियाच ने कहा कि वह भाषण देने नहीं बल्कि आपके दुख-दर्द व हालात जानने आए है। प्रत्येक कार्यकर्ता कोि तरजीह दी जाएगी।

बैठक के प्रारम्भ में जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया व  पार्षद दल की ओर से कमला पंजवानी, जेपीसिंह, अनुराधा जैन, असलम खान, सुमित जोशी व पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष राठौड़ की ओर से शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह दिया गया।
-लिया फीडबैक, जाने हालात
जिले के संगठन प्रभारियों ने बंद कमरे में  एक-एक कार्यकर्ता से फीडबैक लिया। स्थानीय संगठन के हालात की जानकारी ली।

पार्षदों, पार्टी पदाधिकारियों व पूर्व जनप्रतिनिधियों से संगठन के हालात सुधारने पर उनके सुझाव जाने। प्रदेश कांग्रेस महासचिव डांगी, सचिव राजेन्द्र सांखला, इंदरसिंह देवड़ा, गुमानसिंह देवड़ा ने भी कार्यकर्ताओं से स्थानीय संगठन के हालातों पर चर्चा की।

सांतपुर इकाई अध्यक्ष शरद बारोट, हैदर पठान, सलमान खान, महेश  खिन्नीवाल, यासिफ पठान, ब्लॉक महामंत्री दिलावर खान ने स्थानीय संगठन की कमजोरी पर अपनी बात रखी। प्रभारियों को अवगत कराया कि जब तक जिले के बड़े नेता दूसरे के क्षेत्रों में हस्तक्षेप बंद नहीं करेंगे, तब तक संगठन का भला नहीं हो सकता है।
-कार्यवाही की मांग
पार्षद कमला पंजवानी, जेपीसिंह ,अनुराधा जैन, असलम खान, महामंत्री अर्चना शर्मा व गोपाल शर्मा ने पूर्व में हुए पार्षद दल के चुनाव में हुई अनियमितता पर भी कार्यवाही की मांग की।  सैनी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, उपाध्यक्ष यासिफ  पठान, आदिल जुनेद, अमजद खान पठान, दिलावर खान व सईद पठान ने भी युवाओं को आगे लाने पर जोर दिया। बड़े नेताओं पर लगाम कसने की बात कही।