Home Breaking मोदी सरकार के दो साल पर कांग्रेस की बुकलेट ‘दो साल देश का बुरा हाल’

मोदी सरकार के दो साल पर कांग्रेस की बुकलेट ‘दो साल देश का बुरा हाल’

0
मोदी सरकार के दो साल पर कांग्रेस की बुकलेट ‘दो साल देश का बुरा हाल’
Congress releases Booklet on modi govt's failures to mark two year anniversary
Congress releases Booklet on modi govt's failures to mark two year anniversary
Congress releases Booklet on modi govt’s failures to mark two year anniversary

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार दो साल पूरे होने और केंद्र के जश्न के बीच भाजपा के खिलाफ ‘प्रगति की थम गई रफ़्तार, दो साल देश का बुरा हाल’ नाम की एक बुकलेट जारी की है।

कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर करने की कोशिश कर रही है। इस सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में एक बुकलेट जारी की है। सरकार की खामियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नए रोज़गार देने और कृषि उत्पादन बढ़ाने में फेल हो गई है।

चिदंबरम ने कहा कि देश में मुद्रास्फीति उफान पर है और देश की आर्थिक हालत गंभीर है। उन्होंने शिवसेना का नाम लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी भी उसकी आलोचना करती है और वह समारोह का हिस्सा तक नहीं बन रही है।

पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने रघुराम राजन के मुद्दे पर कहा कि वित्तमंत्री और आरबीआई गवर्नर के बीच वैचारिक मतभेद होते हैं लेकिन कभी भी वित्तमंत्री अर्थव्यवस्था के प्रति गवर्नर के रुख पर सवाल खड़ा नहीं करता।

इसे भी पढे
लोग पूछते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे हैं फिर भी आलोचना क्यों : मोदी