Home Entertainment Bollywood कश्मीरी पंडितों के मसले पर खेर और शाह में जुबानी जंग

कश्मीरी पंडितों के मसले पर खेर और शाह में जुबानी जंग

0
कश्मीरी पंडितों के मसले पर खेर और शाह में जुबानी जंग
Kashmiri Pandit row : Anupam Kher hits back at naseeruddin shah, and his comments
Kashmiri Pandit row : Anupam Kher hits back at naseeruddin shah, and his comments
Kashmiri Pandit row : Anupam Kher hits back at naseeruddin shah, and his comments

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडित के मुद्दों पर नसीरुद्दीन शाह द्वारा उठाए सवालों पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने पलटवार करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हुआ है, जिसके खिलाफ बोलने का हमारा अधिकार है। उन्होंने कहा कि खुद के कश्मीरी पंडित होने के बारे में हमें किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली में नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह व्यक्ति जो कभी कश्मीर में नहीं रहा, उसने कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ाई शुरू की है। अचानक से वह एक विस्थापित व्यक्ति बन गए हैं।

इस टिप्पणी का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा कि देश के किसी भी इलाके में जाना और वहां की बातें करन हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। क्या एनआरआई देश के बारे में बातें नहीं कर सकते।

उन्होंने पूछा कि क्या गैर सिख 1984 के दंगों के बारे में बात नहीं कर सकते? तो इस पर अनुपम ने कहा कि नसीर साहब को सवाल उठाने के बजाय कश्मीरी पंडितों के हक के बारे में बोलना चाहिए था।

अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह से संपर्क किए जाने की बात कही और कहा कि उन्होंने नसीर साहब से संपर्क किया और उन्होंने ऐसे किसी भी बयान देने से इनकार किया है।

वहीं नसीरुद्दीन शाह ने विवाद बढ़ने पर सफाई देते हुए कहा कि मुझे जो कहना था, कह दिया। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।