Home India City News मुर्शिदाबाद अस्पताल अग्निकांड में कांग्रेस समर्थक अरेस्ट

मुर्शिदाबाद अस्पताल अग्निकांड में कांग्रेस समर्थक अरेस्ट

0
मुर्शिदाबाद अस्पताल अग्निकांड में कांग्रेस समर्थक अरेस्ट
Congress worker arrested in connection with Murshidabad Medical college fire
Congress worker arrested in connection with Murshidabad Medical college fire
Congress worker arrested in connection with Murshidabad Medical college fire

बहरमपुर। मुर्शिदाबाद कॉलेज व अस्पताल में लगी आग की घटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का हाथ होने की आशंकाएं प्रबल होने लगी हैं।

शनिवार सुबह पुलिस ने घटना में शामिल होने के संदेह में एक कांग्रेस समर्थक पल्टू को पूछताछ के लिए थाने बुुलाया औ़र लगाातार पूछताछ के बाद मामले में दोषी पाये जाने के कारण उसे रात 9.30 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अमल कुमार दत्त उर्फ पल्टू है। बताया जाता है कि वह अधीर रंजन चौधरी का काफी करीबी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के अस्वस्थ हो जाने से उस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की बात को दरकिनार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के मल्टी डिसीप्लीनरी ग्रुप की चेयरपर्सन चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि आगजनी मामले में साजिश की बू आ रही है।

विरोधियों ने साजिश के तहत इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। शनिवार की रात पल्टू की गिरफ्तारी के बाद घटना में साजिश की बात हवा मिली है।

बताया गया है कि पल्टू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौध़री का काफी करीबी और सक्रिय कांग्रेस समर्थक है। मुर्शिदाबाद अस्पताल में कांग्रेस समर्थकों की निःशुल्क परिसेवा के लिए उसे वहां तैनात किया गया है इसलिए पल्टू इलाके का जाना-पहचाना चेहरा है।

वहीं, दूसरी ओ़र कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि पल्टू को फंसाया गया है। कांग्रेस ने दावा कि कांग्रेस की छवि को धूमिल करने के लिए विपक्षियों की ओर से यह साजिश रची गई है।