Home India कोटा में रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में परस्पर चले लात-घूंसे

कोटा में रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में परस्पर चले लात-घूंसे

0
कोटा में रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में परस्पर चले लात-घूंसे
congress workers kick punches during akrosh march in kota
congress workers kick punches during akrosh march in kota
congress workers kick punches during akrosh march in kota

कोटा। कोटा में शुक्रवार को नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से आयोजित रैली में पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही झगड़ पड़े। लात-घूंसे चले और पुलिस के हस्तक्षेप कर आपस में उलझे कार्यकर्ताओं के छुड़वाना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा में शुक्रवार को पूर्वमंत्री शांति धारीवाल की अगुवाई में कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ आक्रोश रैली आयोजित की थी। रैली जैसे ही सब्जी मंडी इलाके में पहुंची, वहां रास्ता संकरा होने के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में आगे निकलने की होड़ मच गई।

इससे खफा होकर कुछ कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं से हाथापाई करनी शुरू कर दी। कुछ देर के लिए रैली अस्तव्यस्त हो गई। कार्यकर्ताओं के बीच लाट घूंसे चले लगे। झगड़ा बढ़ा देख तत्काल पुलिस पहुंची और मामला शांत करवाया।