Home World Europe/America अब अमरीकी संसद तक पहुंचा योग, सांसद भी मुरीद

अब अमरीकी संसद तक पहुंचा योग, सांसद भी मुरीद

0
अब अमरीकी संसद तक पहुंचा योग, सांसद भी मुरीद
congressional yogi association formed in capitol hill ahead of international yoga day
international yoga day
congressional yogi association formed in capitol hill ahead of international yoga day

वाशिंगटन। भारत के बाद अब योग दुनिया भर को धीरे-धीरे अपनी गुणवत्ता का अहसास दिला रहा है।

अमेरिकी सांसदों और केपिटल हिल के लोगों ने एक साथ मिलकर पहली ‘‘कांग्रेशनल योगी असोसिएशन’’ बनाई है जिसका उद्देश्य योग को सदस्यों और कर्मचारियों के लिए ज्यादा सुगम बनाना है ताकि कैपिटल हिल में लोगो के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा सके।
इस संघ के अंतर्गत भारतीय दुतावास के सहयोग से पहला ‘‘योगा ऑन द हिल’’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
योग के बारे में बताते हुए कांग्रेस के सदस्य टिम रेयान (ओहायो) ने कहा कि अमेरिकियों के सामने जो एक महत्वपूर्ण समस्या है, वह अत्यधिक तनाव की है। उन्होंने कहा कि मैंने पाया है कि सचेतता और योग का अभ्यास तनाव कम करने, एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है और तंदुरूस्ती की भावना को बढ़ाता है।
कांग्रेस की महिला सदस्य और सैनिक मामलों पर बनी सदन की उप समिति की सदस्य बारबरा ली ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह की शुरूआत के साथ, मैं उम्मीद करती हूं कि आज का यह आयोजन योग अभ्यास के लाभों के बारे में, विशेषकर हमारे सैनिकों के लिए, जागरूकता बढ़ाएगा।
कांग्रेशनल योगी असोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार योग राजनैतिक विचारधाराओं से बढ़कर है। यह योगाभ्यास करने के इच्छुक हर व्यक्ति को आमंत्रित करता है कि वे अपनी चटाई के साथ आएं और योग अभ्यास के लाभ उठाएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here