Home Odisha Bhubaneswar ओडिशा में एक-दूसरे से जुड़ी जुड़वां बच्चियों की मौत

ओडिशा में एक-दूसरे से जुड़ी जुड़वां बच्चियों की मौत

0
ओडिशा में एक-दूसरे से जुड़ी जुड़वां बच्चियों की मौत
Conjoined girl twins pass away in Odisha
Conjoined girl twins pass away in Odisha
Conjoined girl twins pass away in Odisha

भुवनेश्वर। ओडिशा के नयागढ़ जिले की आपस में जुड़ी हुई जुड़वां बच्चियों गंगा और यमुना की बुधवार रात कटक के शिशु भवन में मौत हो गई। आपस में जुड़े होने के कारण इन दोनों बच्चियों के पास एक ही हृदय और लीवर था।

शिशु भवन के अध्यक्ष सरोज सत्पथी ने कहा कि विशेषज्ञों की एक टीम के अत्यधिक प्रयासों के बावजूद इन जुड़वां बच्चियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बच्चियों की हालत कल रात खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी और हृदय गति बंद हो जाने के बाद उनकी मौत हो गई।

बच्चियां जन्म से ही सीने से जुड़ी हुई थीं। उनके पास मस्तिष्क को छोड़कर हृदय, लीवर सहित कई अन्य महत्वपूर्ण अंग अलग-अलग नहीं थे।

किशोर दत्ता व सुमित्रा दत्ता की संतान गंगा-जमुना का जन्म सरंकुल गांव के एक निजी क्लीनिक में एक दिसंबर को हुआ था। इसके बाद इन दोनों बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए शिशु भवन में भर्ती करा दिया था। राज्य सरकार ने दोनों बच्चियों के इलाज पर होने वाला खर्च उठाने की घोषणा की थी।