Home Latest news जींस खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर करें गौर

जींस खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर करें गौर

0
जींस खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर करें गौर
Consider these things before buying jeans
Consider these things before buying jeans

Consider these things before buying jeans

जींस पहनने का ट्रेंड आज का नहीं बल्कि काफी पुराना है। आम हो या खास हर कोई जींस पहनकर कंफटेबल महसूस करता है। जींस खरीदते समय एक बार इन बातो पर जरूर गौर करें, जींस खरीदने से पहले इसका लेबल जरूर जांचना चाहिए ताकि जींस में डेनिम यानी कॉटन की मात्रा का पता लगाया जा सके। कई बार खिंचाव बढ़ाने के लिए डेनिम के साथ लाइक्रा भी मिला दिया जाता है। अगर आपकी जींस में डेनिम का प्रतिशत 90 से 100 न हो, तो वो आरामदायक नहीं होगी। स्किनी जींस पतली टांगों वालों पर फबती है, क्योंकि यह जींस शरीर से बिल्कुल चिपकी होती है। हां, भारत में इस तरह की जींस लड़कियों में ही ट्रेंडिंग है।

मैं और सागरिका देते हैं एक-दूजे का साथ : जहीर खान

गर्लफ्रैंड आ रही है घर तो इन बातों का रखें ध्यान

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE