Home Rajasthan Jaipur जयपुर में क्रेन ने स्कूल जा रही 4 साल की बच्ची को कुचला

जयपुर में क्रेन ने स्कूल जा रही 4 साल की बच्ची को कुचला

0
जयपुर में क्रेन ने स्कूल जा रही 4 साल की बच्ची को कुचला
Crane crushes 4 year old girl on her way to school in Jaipur
Crane crushes 4 year old girl on her way to school in Jaipur
Crane crushes 4 year old girl on her way to school in Jaipur

जयपुर। जयपुर के मालवीय नगर इलाके में मंगलवार को एक तेज रफ्तार क्रेन ने अपने पिता का हाथ पकड़ कर स्कूल जा रही साढे चार साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मालवीय नगर थाना पुलिस ने बताया कि सानवी मीणा बैग थामे अपने पिता का हाथ पकड़ कर सडक़ पार कर रही थी। अचानक क्रेन आने से पिता ने तो डिवाइडर पार कर लिया लेकिन सानवी पीछे होने के कारण के्रन की चपेट में आ गई।

बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने क्रेन चालक को गिरफ्तार कर क्रेन जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।