Home India City News बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसर लाइन हाजिर

बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसर लाइन हाजिर

0
बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसर लाइन हाजिर
cop thrashes elderly in indore, removed from active duty
cop thrashes elderly in indore, removed from active duty
cop thrashes elderly in indore, removed from active duty

इंदौर। वाहनों की तलाशी के दौरान यातायात पुलिस थाने के प्रभारी ने यहां एक वरिष्ठ नागरिक से सरेआम बदसलूकी, गाली गलौज और मारपीट की। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस की तीखी आलोचना के बीच यातायात थाना प्रभारी को मैदानी ड्यूटी से हटा दिया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने यातायात थाना प्रभारी महेंद्रप्रताप ओझा को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस बात की विस्तृत जांच की जा रही है कि यह घटना किन हालात में सामने आई।

शहर के राजेंद्र नगर इलाके में यातायात पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को एक बुजुर्ग ने अपनी गाड़ी की चाबी निकाले जाने का विरोध किया। बदसलूूकी से आहत बुजुर्ग ने ओझा से पूछा कि यातायात पुलिस किस अधिकार के तहत कुछ गाडिय़ों की चाबियां निकाल रही हैं, जबकि कुछ वाहन चालकों को बगैर तलाशी के ही जाने दिया जा रहा है।

बहस के दौरान आपा खोते हुए यातायात थाना प्रभारी ने बुजुर्ग को अपशब्द कहे और उन्हें धक्का दे दिया जिससे वह सडक़ पर पुलिस के लगाए बैरिकेड से टकरा कर नीचे गिर गए। इसके बाद भी पुलिस अफसर का ‘कोप’ शांत नहीं हुआ और उसने बुजुर्ग को लगातार थप्पड़ मारे।

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो वायरल हो चुका है और इससे पुलिस को आम लोगों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।