Home Sports Cricket दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की जाने क्या है गणित

दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की जाने क्या है गणित

0
दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की जाने क्या है गणित
cricket-news-how-delhi-daredevils-can-make-it-to-playoffs
cricket-news-how-delhi-daredevils-can-make-it-to-playoffs
cricket-news-how-delhi-daredevils-can-make-it-to-playoffs

नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस दोनों टीमें टेबल में काफी नीचे हैं। दोनों ही टीमों के छह-छह अंक हैं। परिस्थितियां हालांकि गुजरात लायंस के लिए ज्यादा परेशानी भरी हैं। गुजरात अगर अपने सारे मैच जीत जाता है तो भी उसके 14 अंक होंगे और तभी वह प्लेऑफ में जगह बनाने का दावा पेश कर पाएगा।

एक मैच हारते ही गुजरात की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी क्योंकि अभी से चार टीमों के 12 अंक हैं। 14 अंक होने के बाद भी गुजरात को दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

गुजरात को आज दिल्ली के खिलाफ तो जीत हासिल करनी ही होगी बल्कि उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कानपुर में होम मैच खेलना है। सुरेश रैना की टीम को अगर अंतिम चार के लिए चुनौती पेश करनी है तो उसे अपने बाकी बचे सभी मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे क्योंकि ऐसे में रनरेट भी काफी मायने रखता है।

वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के हालात भी कुछ ज्यादा अलग नहीं हैं। दिल्ली के पास फायदा यह है कि उसके पास एक मैच ज्यादा है। उन्हें पांच में चार मैच अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर खेलने हैं। गुजरात के अलावा उन्हें मुंबई इंडियंस, पुणे और रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ भी एक मैच खेलन है। इसके अलावा गुजरात लायंस के खिलाफ एक अवे मैच भी दिल्ली की टीम को खेलना है। अगर वह अपने बाकी बचे पांच में से चार मैच भी जीत जाती है तो दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।