Home India City News मणिपुर में लगा कर्फ्यू, मोबाइल सेवा पर भी रोक लगाईं गई

मणिपुर में लगा कर्फ्यू, मोबाइल सेवा पर भी रोक लगाईं गई

0
मणिपुर में लगा कर्फ्यू, मोबाइल सेवा पर भी रोक लगाईं गई
Curfew imposed in parts of Manipur Imphal East district
Curfew imposed in parts of Manipur Imphal East district
Curfew imposed in parts of Manipur Imphal East district

इंफाल। मणिपुर में लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं। रविवार को फिर से ईस्ट इंफाल के लामलोंग बाजार में ओक्रम इबोबी सरकार के नए जिले बनाए जाने का विरोध जोरदार विरोध हुआ।

विरोध प्रदर्शन करने वालों ने इस दौरान इंफान-पांगेई रोड पर लगभग 20 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जिसमें तीन बसें भी शामिल हैं। हालात बेकाबू होते देख सरकार ने ईस्ट इंफाल जिले में कर्फ्यू लगा दिया।

साथ ही अफवाहो के फैलाव को रोकने के लिए मोबाइल सेवा व एसएमएस सेवा पर भी रोक लका दी गई।

कर्फ्यू इंफाल-उखरूल रोड इलाके में दिन के 12.30 बजे लगाया गया। राज्य सरकार द्वारा बनाए गए सात नए जिलों का विरोध कर रहे नगा आतंकी संगठन एनएससीएन (आईएम) और मैतेई जनजातियों के समर्थक आतंकी संगठन यूएनएलएफ के बीच भी खूनी संघर्ष के आसार बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।

एनएससीएन (आईएम) ने यूएनएलएफ को आगामी 23 दिसम्बर तक मणिपुर को छोड़ने की चेतावनी जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूएनएलएफ ने भी एनएससीएन (आईएम) का मुकाबला करने की ठान ली है। पड़ोसी देश म्यामां से यूएनएलएफ के 2000 कैडर मणिपुर में मुकाबला करने की तैयारी कर चुके हैं।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों पहाड़ी राज्य मणिपुर में खूनी संघर्ष बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं।