Home World Europe/America अमरीका के डलास में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर चली गोलियां, 5 अधिकारियों की मौत

अमरीका के डलास में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर चली गोलियां, 5 अधिकारियों की मौत

0
अमरीका के डलास में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर चली गोलियां, 5 अधिकारियों की मौत
Dallas police shooting : five officers killed by snipers during protest
Dallas police shooting : five officers killed by snipers during protest
Dallas police shooting : five officers killed by snipers during protest

वाशिंगटन। मिनेसोटा और लुइसियाना में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी के विरोध में डलास में गुरुवार को आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के दौरान दो स्निपर्स ने पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में 5 अधिकारियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

डलास के पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने बताया कि स्निपर्स ने अधिकारियों पर जिस तरह से गोलियां चलाईं, वह घात लगाकर हमला करने जैसा लग रहा था। घटना के बाद पुलिस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि डलास एसडब्ल्यूएटी अधिकारियों के साथ हुई गोलीबारी में शामिल एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और एक व्यक्ति ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि बम निरोधी दस्ते ने प्रदर्शन स्थल से एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया है।

मिनेसोटा के उपनगर सेंट पॉल और लुइसियाना के बेटन रोज में इस सप्ताह हुई घातक पुलिसिया गोलीबारी के विरोध में डलास में गुरुवार को सैंकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे थे।

ये प्रदर्शनकारी बुधवार को मिनसोटा के एक अधिकारी द्वारा फिलांदो कास्टाइल को गोली मार दिए जाने का विरोध कर रहे थे। सेंट पॉल उपनगर में जिस समय कार में बैठे फिलांदो को गोली मारी गई, उस समय कार में एक महिला और बच्ची भी थी।

गोली मारे जाने के बाद के घटनाक्रम को फेसबुक वीडियो के जरिए शेयर कर दिया गया था। इसी बीच स्थानीय समय के अनुसार रात आठ बजकर 45 मिनट पर प्रदर्शनकारियों में शामिल हमलावरों ने पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाना शुरू कर दिया।