ऐसा पहली बार हो रहा है कि इंडिया से किसी डांस क्रू को वर्ल्ड आॅफ डांस में टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है। जी हां डांसर और एक्टर शांतनु माहेश्वरी के डांस क्रू ‘डेसी हॉपर्स’ को यह मौका मिला है।
उन्हें इस प्रतियोगिता के लिए लॉस एंजेलिस बुलाया गया है। गौरतालब है कि 2015 में इन देसी हॉपर्स ने वर्ल्ड आॅफ डांस चैम्पियशिप भी जीत चुके है। यह ऐसा पहला डांसिंग ग्रुप है, जिन्होंने यह चैम्पियशिप जीती और ट्रॉफी घर लाए, इतना ही नहीं, इनके क्रू पर एक टेलिविजन सीरीज भी बनाई जा चुकी है।
इस क्रू मिल रहें, इस इंटरनेशनल लेवल के मौको के बारें शांतनु कहते है कि ‘पूरा क्रू बहुए खुश और उत्साहित है, हमें एक बार फिर इंडिया को प्राउड फील कराने का मौका मिल रहा है, यह जहां अपने टैलेंट को दिखाने का एक अच्छा मौका तो वहीं एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।’ आपको बता दें कि शांतनु ने हाल ही में स्पेन में ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ में भी हिस्सा लिया है।