Home Bihar भाजपा ने कीर्ति आजाद समर्थक 8 को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया

भाजपा ने कीर्ति आजाद समर्थक 8 को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया

0
भाजपा ने कीर्ति आजाद समर्थक 8 को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया
darbhanga bjp suspends 8 supporter of suspended MP kirti azad
darbhanga bjp suspends 8 supporter of suspended MP kirti azad
darbhanga bjp suspends 8 supporter of suspended MP kirti azad

दरभंगा। बिहार भाजपा ने दरभगा संसदीय क्षेत्र के सांसद और वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद के आठ समर्थकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

दिल्ली क्रिकेट संघ में वित्तीय अनियमितता को लेकर आजाद ने कुछ दिन पूर्व संवाददाता सम्मेलन कर खुलासा किया था। इसी को लेकर भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने आजाद को निलंबित कर दिया था।

इस निलंबन के विरोध में दरभंगा भाजपा ईकाई के कुछ संगठन के अध्यक्षों ने आजाद के निलंबन का दरभंगा शहर में विरोध करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला जलाया था। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का परिचालन भी बाधित कर दिया था।

प्रदेश भाजपा कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने इसी आलोक में दरभंगा जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा और शिवजी यादव, महामंत्री अरूण सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नंद किशोर झा, कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष हीरा यादव, प्रशिक्षण मोर्चा के अध्यक्ष नरेन्द्र झा और सरहित प्रखंड के अध्यक्ष अखिलेश झा और एक अन्य पदाधिकारी वैद्यनाथ झा को निलंबित कर दिया।

पार्टी ने निलंबित सभी पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है क्यों नहीं उनके विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए। जवाब नहीं देने पर उन्हें पार्टी से निष्काषित करने की चेतावनी भी दी गई है।

इस बीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि आजाद के समर्थकों ने शनिवार को स्थानीय लहेरियासराय के सैदनगर में उनके स्वागत समारोह का आयोजन किया है।