Home India City News 22 से 25 मार्च तक फिर से होगी आतंकी डेविड हेडली से पूछताछ

22 से 25 मार्च तक फिर से होगी आतंकी डेविड हेडली से पूछताछ

0
22 से 25 मार्च तक फिर से होगी आतंकी डेविड हेडली से पूछताछ
David Headley to be re examined from march 22 to march 25 : ujjwal nikam
David Headley to be re examined from march 22 to march 25 : ujjwal nikam
David Headley to be re examined from march 22 to march 25 : ujjwal nikam

नई दिल्ली/मुंबई। मुम्बई आतंकी हमले की जांच को लेकर लश्कर से जुड़े आतंकी डेविड हेडली से फिर से पूछतांछ की जा सकती है। यह पूछताछ आगामी 22 से 25 मार्च के दौरान की जाएगी।

मुम्बई आतंकी हमले केस में विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच के लिए लश्कर आतंकी हेडली से हम फिर से पूछतांछ करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम महसूस करते हैं कि अगर हेडली से और ज्यादा पूछताछ करना है, तो इसके लिए हमें अनुमति लेनी होगी।

उज्जवल निकम ने कहा कि कोर्ट के समक्ष हेडली ने अपने चौथे बयान में कहा था कि हमले से पहले उसने वायुसेना स्टेशन एवं सिद्दिविनायक मंदिर का भी सर्वे किया था, लेकिन इन स्थलों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इन स्थलों पर अपना हमला करने की योजना को त्याग दिया गया था।

निकम ने बताया कि हेडली के बयान को देखते हुए मुम्बई आतंकी हमले की जांच को लेकर की गई योजना और उसकी जानकारी को लेकर पूछताछ करना जरुरी हैं।