Home Headlines दयाशंकर को नहीं मिली जमानत, अगली सुनवाई चार को

दयाशंकर को नहीं मिली जमानत, अगली सुनवाई चार को

0
दयाशंकर को नहीं मिली जमानत, अगली सुनवाई चार को
court refuses to grant relief to Daya shankar singh, next hearing on july 4
court refuses to grant relief to Daya shankar singh, next hearing on july 4
court refuses to grant relief to Daya shankar singh, next hearing on july 4

मऊ। बसपा सुप्रीमो पर आपत्तिजनक बयान के आरोपी दयाशंकर सिंह को आज भी जमानत नहीं मिल सकी। जिला न्यायाधीश ने उनकी जमानत अर्जी को एससीएसटी कोर्ट में स्थानान्तरित कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई अब चार अगस्त को होगी।

दयाशंकर की तरफ से उनके अधिवक्ता ने सोमवार को मऊ जिला न्यायाधीश की अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की थी।

इस पर सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश प्रमोद कुमार ने मामले को एससी/एसटी की विशेष अदालत में स्थानान्तरित कर दिया। इसके बाद एससी/एसटी अदालत के अपर जिला न्यायाधीश डा0 अजय कुमार ने मामले की सुनवाई करते हुए कुछ प्रपत्रों के अभाव के चलते सुनवाई की अगली तिथि चार अगस्त मुकर्रर की है।

गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह को पुलिस द्वारा बिहार के बक्सर से गिरफ्तारी के बाद मऊ लाया गया था। शुक्रवार को मऊ जिला अदालत में पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। शनिवार को अधिवक्ताओ की हड़ताल के चलते उनकी जमानत की अर्जी दाखिल नहीं हो सकी थी।