Home Sports Cricket जेटली के साथ खड़ा है पूरा डीडीसीए : सीके खन्ना

जेटली के साथ खड़ा है पूरा डीडीसीए : सीके खन्ना

0
जेटली के साथ खड़ा है पूरा डीडीसीए : सीके खन्ना
DDCA row : corruption allegations against FM arun Jaitley :
DDCA row : corruption allegations against FM arun Jaitley :
DDCA row : corruption allegations against FM arun Jaitley :

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी द्वारा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर उनके कार्यकाल के दौरान डीडीसीए में भ्रष्टाचार के आरोपो को डीडीसीए उपाध्यक्ष ने सिरे से खारिज कर दिया है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ एवं भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड के उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने शुक्रवार को बताया कि जेटली ने डीडीसीए में कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है बल्कि उन्होंने डीडीसीए को अंतर्राष्टीय मैच दिलवाने में अहम भूमिका अदा की है।

उन्होंने कहा कि जेटली पर लगाए आरोप बेबुनियाद है और पूरा डीडीसीए उनके साथ खड़ा है। केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली डीडीसीए में वर्ष 1999 से 2013 तक अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।

खन्ना ने आगे कहा कि जेटली ने सार्वजनिक कंपनी ईपीआईएल को कॉन्ट्रेक्ट दिया था और जो स्टेडियम के कार्य को पूरा करने में बजट बनाया गया था तो उसमें ही स्टेडियम का कार्य पूरा हुआ। एक रुपए तक का भी भ्रष्टाचार जेटली के कार्यकाल में नहीं हुआ।

खन्ना ने जेटली की तारीफ करते हुए कहा कि जेटली का डीडीसीए के अध्यक्ष रहे, यह हमारे लिए गर्व की बात थी और पूरा डीडीसीए भी यही चाहता था कि वह 2013 के बाद भी डीडीसीए अध्यक्ष बने रहे। लेकिन आगे उन्होंने अपनी मर्जी से इस पद पर नहीं रहने का फैसला किया।