Home Latest news नयी रेसिपी में बनाये छत्तीसगढ़ की देहोरी

नयी रेसिपी में बनाये छत्तीसगढ़ की देहोरी

0
नयी रेसिपी में बनाये छत्तीसगढ़ की देहोरी
dehri recipe in hindi

dehri recipe in hindi

देहोरी एक मीठा और लजीज पकवान है। अगर आप कुछ मीठा बनाने की सोच रही हैं तो देहोरी बना सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं देहोरी बनाने की विधि….

ऐसे बनाएं बैंगन की स्वादिष्ट चटनी, चटकारे लेकर खाएं

सामग्री :-
चावल – 2 कप
दही – आधा कप
चीनी – 4 कप
पानी – 2 कप
इलायची पाउडर – एक चम्मच
आधे नींबू का रस
घी तलने के लिए
विधि :-
सबसे पहले चावलों को धोकर 5 से 6 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद चावल का सारा पानी निकालकर इन्हें ग्राइंडर में दरदरा पीस लें।
अब पिसे चावल में दही डालकर अच्छी तरह फेंटते हुए मिलाएं। इसके बाद इसमें खमीर उठाने के लिए इसे ढककर 5 से 6 घंटे तक रखें।
चावल के मिश्रण में खमीर उठने के बाद एक भारी तले के बर्तन में पानी डालकर इसमें चीनी डालें और इसे गैस पर चाशनी पकने के लिए मध्यम आंच पर रख दें।
जब एक तार की चाशनी बन जाए तो इसमें नींबू और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें।
एक कढ़ाई में घी डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रखें। इसके बाद चम्मच में चावल का मिश्रण लेकर इसे घी में डालें और कल्छी से हल्के दबाते हुए देहोरी को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक फ्राई करें।
देहोरी को पलटकर दोनों तरफ से तलें और फिर इसे घी से निकालकर चाशनी में डाल दें। इसी तरह सारी देहोरी बनाकर तैयार कर लें।
कुछ देर चाशनी में रखने के बाद इन्हें चाशनी से निकालकर काजू और गुलाब की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें।

सेब की चटनी से बढ़ाएं खाने का जायका

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE