Home Delhi शातिर तीन बदमाश गिरफ्तार, 30 लाख की ज्वैलरी बरामद

शातिर तीन बदमाश गिरफ्तार, 30 लाख की ज्वैलरी बरामद

0
शातिर तीन बदमाश गिरफ्तार, 30 लाख की ज्वैलरी बरामद

thaft

नई दिल्ली। साउथ ईस्ट दिल्ली के एएटीएस पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जहां कीमती सामान घरों में रहता था। यह गिरोह आधी रात में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देता था।

पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के विरष्ठ अधिकारी के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने करीब एक दर्जन मामलों को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 लाख की ज्वैलरी बरामद किया है।

आरोपियों की पहचान जावेद, कलीम और नाजिम के रूप में हुई है। एडिशनल डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार आरोपी दिन में पॉश इलाकों में रेकी करते थे। बहाने से कोठियों के गार्ड को अपनी बातों में फंसाकर अंदर घुस जाते और फिर पूरी जानकारी इकठ्ठा करके रात में किराये के ऑटो से लोकेशन पर पहुंचते।

फिर ऑटो को छोड़कर उस कोठी या घर में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते। आरोपी ज्यादातर उस घर में वारदात को अंजाम देते थे जिस घर के बाहर गार्ड तैनात नहीं हो।