Home India City News दिल्ली में मर्सिडीज कार में लगी आग, बच निकला चालक

दिल्ली में मर्सिडीज कार में लगी आग, बच निकला चालक

0
दिल्ली में मर्सिडीज कार में लगी आग, बच निकला चालक
delhi driver escapes unhurt as Mercedes car catches fire on DND flyover
delhi driver escapes unhurt as Mercedes car catches fire on DND flyover
delhi driver escapes unhurt as Mercedes car catches fire on DND flyover

नई दिल्ली। दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाइओवर पर मंगलवार को एक मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। लेकिन युवा कार चालक बच निकलने में सफल रहा। हादसे के कारण डीएनडी फ्लाइवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।

पुलिस ने कहा कि नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में एमबीए के छात्र 20 वर्षीय गगन कालरा ने पांच दिन पहले ही यह कार खरीदी थी। दक्षिणी दिल्ली के महारानी बाग इलाके में डीएनडी फ्लाइओवर से ठीक पहले अपराह्न 4.40 बजे कार में अचानक आग लग गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सनलाइट कॉलोनी पुलिस थाने को कार में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल एक दमकल को घटना स्थल पर भेजा गया, लेकिन जब तक दमकल पहुंचता कार पूरी तरह जल चुकी थी।

उन्होंने कहा कि कार चलाते हुए गगन को कार के बोनट से आग निकलता दिखा, जिसके बाद उसने तुरंत कार रोकी और कार से बाहर निकल आया।

कार मालिक बॉबी कालरा ने कहा कि मैंने अपने बेटे गगन को यह कार उपहार में दी थी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि कार में आग लग गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारण डीएनडी की दिल्ली की ओर आने वाले मार्ग पर चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। एक क्रेन ने जब कार को सड़क से हटाया तब जाकर एक घंटे बाद जाम खत्म हुआ।